England vs Pakistan : Jason Roy ruled out from T20I series due to side strain | Oneindia Sports

2020-08-27 45

England have been dealt a blow on the eve of the first Twenty20 against Pakistan with the news opening batsman Jason Roy will miss the three-match series because of a left side strain.The World Cup winner has been a top-order regular in England’s white-ball sides for a number of years, but his absence could create an opening for Yorkshire’s Dawid Malan or Somerset’s Tom Banton. The big-hitting batsman will remain in the bio-secure bubble with a view to returning in the limited-overs matches against Australia next month.

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर है. धाकड़ ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय चोट के कारण तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं. जेसन रॉय की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. पर परेशानी जरुर उनके लिए खड़ी हो गयी है. साइड स्ट्रेन की वजह से जेसन रॉय सीरीज से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें, तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को हराने के बाद इंग्लैंड की टीम अब टी20 सीरीज में पाकिस्तान से लोहा लेगी. इयोन मॉर्गन की कप्तानी में पाकिस्तान को हराने के लिए इंग्लैंड की टीम उतरेगी. पर जेसन रॉय की चोट ने कहीं न कही चिंता बढ़ा दी है. सीरीज का पहला मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा.

#ENGvsPAK #JasonRoy #England